Aligarh Muslim University News AMU का UP राज्य जनगणना संचालन निदेशालय के साथ करार

AMU Aligarh News  30 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने आज जनगणना संचालन निदेशालयउत्तर प्रदेश के साथ जनगणना डेटा अनुसंधान कार्य केंद्र’ स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह केन्द्र विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में स्थापित किया जाएगा।

कुलपतिप्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़रजिस्ट्रारश्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस)पूर्व अध्यक्षसांख्यिकी और संचालन अनुसंधान विभागप्रोफ़ेसर क़ाज़ी मजहर अलीडिप्टी लाइब्रेरियनमौलाना अजा़द लाइब्रेरीडॉ आसिफ फरीद सिद्दीकी और उप निदेशकजनगणना संचालन निदेशालययूपीडॉ. एसएस शर्मा और निदेशालय के अन्य अधिकारी उक्त एमओयू पर हस्ताक्षर के समय मौजूद थे।

acting vc amu प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ ने कहा कि यह एक तथ्य है कि जनगणना डेटा बहुउद्देश्यीय विकासात्मक नीतियों के निर्माण और निगरानी और योजना के मूल्यांकन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिएडेटा को आम जनता के लिए सुलभ बनाना बहुत महत्त्वपूर्ण है।

डॉ. एसएस शर्मा ने बताया कि शिक्षाविदोंशोधकर्ताओंछात्रों को विश्वसनीय डेटा प्रदान करने और इस डेटा के आधार पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देश के सभी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में भारत सरकार के जनगणना डेटा अनुसंधान वर्कस्टेशन’ स्थापित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनगणना 1991, 2001 और 2011 की सभी प्रकाशित जनगणना तालिकाएँ और डेटा इन अनुसंधान कार्यस्थानों पर डिजिटल प्रारूप में शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं और इन कार्यस्थानों सेडेटा उपयोगकर्ता विभिन्न जनगणना-संबंधित डेटा के साथ-साथ माइक्रो डेटा भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह वर्कस्टेशन एएमयू के छात्रों और शोधकर्ताओं को व्यवस्थित अनुसंधान के लिए जनगणना माइक्रो-डेटा तक पहुॅच प्रदान करके भारत की आबादी के सामाजिक-आर्थिक-जनसांख्यिकीय संदर्भ का अध्ययन करने में सक्षम बनाता है।

श्री मोहम्मद इमरान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एएमयू में स्थापित जनगणना डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन’ न केवल अलीगढ़ जिले के लिएबल्कि आसपास के राज्यों के लिए भी उपयोगी है। यह सामाजिकआर्थिक और जनसांख्यिकीय विषयों पर अनुसंधान को उन्नत करने की दृष्टि से शिक्षकोंवैज्ञानिकोंशोधकर्ताओंछात्रों और अन्य डेटा उपयोगकर्ताओं के लिए सूक्ष्म स्तरीय जनगणना डेटा आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में एक अभूतपूर्व प्रयास है।

जनगणना के आँकड़ों के आधार पर, 30,000 से अधिक तालिकाओं और 8,000 पुस्तकोंमानचित्रोंसारांशों और लेखों आदि को रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय द्वारा संचालित आधिकारिक साइट censusindia.gov.in के माध्यम से कार्य केंद्र पर देखा जा सकता है। भारत की।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store