एएमयू छात्र ने कहा हम हेलीकाप्टर क्रैश पर एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार (8 दिसंबर 2021) को भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई है।
और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर संवेदनाएं व्यक्त की और साथी इस हादसे पर अफसोस जताते हुए सुरक्षा इंतजाम पर कड़ी निंदा कि.
इस मौके पर एएमयू छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया उसमें से एक छात्र अबू सईद ने कहा सीडीएस विपिन रावत जी सहित उनकी पत्नी और 11 अधिकारियों के निधन से पूरा देश दुखी है।
एएमयू छात्र अबू सईद ने कहा यह कोई आम दुर्घटना नहीं है। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. और हमें भी इस बात का संदेह है कि देश के सबसे बड़े अधिकारी की सुरक्षा में चूक का कारण क्या हो सकता है? इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है और इससे किसे लाभ हो सकता है क्योंकि देश के लिए सबसे बड़ी क्षति है।
अबू सईद ने कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र मांग करते हैं कि हेलीकॉप्टर क्रैश पर एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो और साथ ही सरकार से देश के वीर जवान जो इस हादसे में शहीद हुए हैं उन अधिकारियों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहां हम वतन के वीरों के साथ दुखद संवेदना व्यक्त करते हैं.