Aligarh Muslim University News एएमयू में अध्ययरत कश्मीरी छात्रा तसनीम कावूस ने कश्मीर न्यायिक परीक्षा 2023 (Kashmir Judicial Exam 2023) में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
तसनीम ने 2014 में मैट्रिकुलेशन में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए, तथा 2016 में हायर सेकेंडरी में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया।
वर्ष 2017 में, तसनीम कावूस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी में दाखिला लिया और 2022 में डिस्टिंक्शन के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की और अपने बैच में दूसरे स्थान पर रहीं।
उन्होंने जेकेपीएससी (jkpsc) द्वारा आयोजित अभियोजन अधिकारी (जी) परीक्षा में भी 8वीं रैंक हासिल की थी।
विधि संकाय के डीन तथा कानून विभाग के अध्यक्ष ने तस्नीम को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी है।