अलीगढ़, 13 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिसिन संकाय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर डा तबस्सुम नवाब के ‘एक गैर-महानगरीय भारतीय शहर में किशोरों और इसके निर्धारकों के बीच केंद्रीय मोटापाः एक पार अनुभागीय अध्ययन’ विषय पर उनके शोध पत्र को अमृता इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ ई-कान्फ्रेंस 2021 में शिक्षक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक शोधपत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस ई-सम्मेलन का आयोजन अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान और अनुसंधान केंद्र, कोच्चि में किया गया।
सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनीस अहमद ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।