अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने स्नातकोत्तर, स्नातक और अन्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2021 की प्रवेश परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं।
अलीगढ़ और बाहर के परीक्षा केंद्रों में जिन कोर्सेज़ के जिए प्रवेश परिक्षाएं एक साथ आयोजित होंगी उनमें;
बीएससी ऑनर्स (19 सितंबर, प्रातः 10 बजे),
बी.कॉम ऑनर्स (19 सितंबर, प्रातः 10 बजे,),
बीए ऑनर्स (19 सितंबर, दोपहर 3 बजे,) हैं।
बी.आर्क पेपर-2 (20 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
बी.टेक/बी.आर्क पेपर-1 (20 सितंबर, दोपहर 2 बजे),
बीएएलएलबी (21 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
सीनियर सेकेंडरी स्कूल-साइंस/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (26 सितंबर, प्रातः 10 बजे),
सीनियर सेकेंडरी स्कूल-ह्यूमनिटीज़/कामर्स (26 सितंबर, दोपहर 3 बजे,),
ब्रिज कोर्स-एसएसएससी (दीनी मदर्सों से पास छात्रों के लिए) (27 सितंबर, 10 बजे,),
एमबीए/एमबीए-आईबी/एमबीए-आईबीएफ (27 सितंबर, 10 बजे,) और
बी०एड० (27 सितंबर, दोपहर 3 बजे) शामिल हैं।
केवल अलीगढ़ में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा निम्न हैंः
एमएससी बॉटनी (11 सितंबर, 9 बजे,),
एमएससी/एमए आपरेशनल रिसर्च (11 सितंबर, 9 बजे,),
एमएससी पालिमर साइंस एण्ड टेकनालोजी (11 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमए (इंटरनेशनल और पश्चिम एशियाई अध्ययन) (11 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमए दर्शनशास्त्र (11 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमएससी एग्रीकल्चर- एंटोमालोजी (सितंबर 12, 9 बजे),
एमएससी एग्रीकल्चर-प्लांट पैथोलॉजी (12 सितंबर, प्रातः 9 बजे,),
एमएससी एग्रीकल्चर- नेमाटोलॉजी (सितंबर 12, प्रातः 9 बजे),
पीजी डिप्लोमा इन मुस्लिम चैपलेंसी (12 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमए चायनीज़ (12 सितंबर, 9 बजे,),
एमए फ्रेंच (12 सितंबर, 9 बजे,),
एमए जर्मन (12 सितंबर, प्रातः 9 बजे,),
एमए रशीयन (12 सितंबर, 9 बजे),
एमए स्पैनिश (सितंबर 12, 9ं बजे),
एमएफए (पेपर-1, 12 सितंबर, प्रातः 9 बजे), पेपर-2ए-12 सितंबर, 12 बजे दोपहर, पेपर-2बी 12 सितंबर 2 बजे),
एडवांस्ड पीजी डिप्लामा इन नैनोटेक्नोलॉजी (12 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमए इस्लामिक स्टडीज (12 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एम०टेक० आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (सितंबर 12, दोपहर 3 बजे),
एमए हिंदी अनुवाद (13 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमएससी वन्यजीव विज्ञान / बायोडायवरसिटी (13 सितंबर, 9 बजे,),
एम०टेक० मैटीरियल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (13 सितंबर, 9 बजे),
एमपीएड (लिखित परीक्षा, 13 सितंबर प्रातः 10 बजे तथा शारीरिक फिटनेस परीक्षण 14 सितंबर प्रातः 7 बजे),
एडवांस्ड डिप्लोमा इन इंटीरियर डेकोरेशन (13 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमएससी म्यूजियोलाजी (13 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमएससी एप्लाइड जियोलाजी (14 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमए इकोनामिक्स (14 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमएससी केमिस्ट्री (14 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
डिप्लोमा इन टीचिंग (14 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमएससी डेटा साइंस (14 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमए एलएएमएम (14 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
बीआरटीटी (15 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमए समाजशास्त्र (15 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
बी.पी.एड (लिखित परीक्षा 15 सितंबर प्रातः 10 बजे तथा शारीरिक फिटनेस परीक्षण 16 सितंबर प्रातः 7 बजे),
एमए उर्दू (15 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमएससी रिमोट सेंसिंग एण्ड जीआईएस एप्लीकेशन (15 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन-उर्दू (15 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एम टेक नैनो टेक्नोलाजी (16 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमएससी/एमए गणित (16 सितंबर, प्रातः 9 बजे,),
बीए आनर्स सुन्नी धर्मशास्त्र (16 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
बीए ऑनर्स शिया धर्मशास्त्र (16 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमएससी भौतिकी (16 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमए सुन्नी धर्मशास्त्र (16 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमए शिया धर्मशास्त्र (16 सितंबर, दोपहर 12 बजे),
एमए कुरानिक अध्ययन (सितंबर 16, दोपहर 3 बजे),
एम.टेक रोबोटिक्स एंड आटोमेशन (16 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमएससी हार्टीकल्चर (फ्लोरीकल्चर)/एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनामी (17 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमए भाषाविज्ञान (17 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एम०टेक० बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (17 सितंबर, 9 बजे),
डिप्लोमा इन नर्सिंग-यूनानी (17 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमए हिंदी (17 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एडवांस्ड डिप्लोमा इन फूड टेक्नालोजी (17 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
पीजीडीसीपी (17 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
डिप्लोमा इन वून्ड केयर (23 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एमएससी जैव प्रौद्योगिकी (23 सितंबर, 10 बजे,),
डिप्लोमा इन आर्थाेपेडिक एण्ड प्लास्टर टेक्नालोजी (23 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमसीए (23 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
सीईटी के माध्यम से पैरामेडिकल कोर्सेज़ (24 सितंबर, प्रातः 10 बजे),
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन8 (25 सितंबर, प्रातः 9 बजे),
एलएलएम (25 सितंबर, प्रातः 10 बजे),
एमए मास कम्युनिकेशन (25 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
डिप्लोमा इन एनिमेशन एण्ड मल्टीमीडिया (25 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमबीए एग्रीबिजनेस (29 सितंबर, प्रातः 10 बजे),
एमबीए वित्तीय प्रबंधन/एमटीटीम (29 सितंबर, दोपहर 3 बजे),
एमएस डब्यू (30 सितंबर, प्रातः 10 बजे,) तथा बी०लिब० एण्ड इन्फारमेशन साइंस (30 सितंबर, दोपहर 3 बजे)।