एएमयू में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग ने अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया आयोजन

कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग ने अटल फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

अलीगढ़: कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एंड आईओटी विषय पर सात दिवसीय अटल संकाय विकास कार्यक्रम एफडीपी का आयोजन किया जिसे एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी (अटल) द्वारा प्रायोजित किया गया।

कार्यक्रम में देश के प्रमुख संस्थानों के दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। आईआईटी, जेएनयू, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय, महिंद्रा विश्वविद्यालय हैदराबाद जैसे संस्थानों और उद्योगों के रिसोर्स पर्सन्स ने अलग-अलग सत्रों में संबोधित किया।

उद्घाटन भाषण में जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल प्रोफेसर एमएम सुफियान बेग ने कालेज के इतिहास और यहां के छात्रों की उपलब्धियों पर बात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि अटल के साथ यह साझेदारी जारी रहेगी।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रोफेसर परवेज मुस्तजाब ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और इंटरनेट आफ थिंग्स पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेगा।

आईआईआईटी सोनीपत के निदेशक प्रोफेसर एम.एन. दोजा ने कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए एफडीपी की उपयोगिता का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अटल अकादमी देश में तकनीकी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने और उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार और उद्यमिता प्रशिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। समापन सत्र में प्रोफेसर एम.एम. सुफियान बेग ने अतिथि के रूप में और अन्य प्रतिभागियों ने आभासी तरीके से भाग लिया।

एफडीपी समन्वयक एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल समद ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत कर आभार व्यक्त किया। समापन सत्र का संचालन कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर फैसल आलम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store