Amu News अलीगढ़, 27 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि पर जुहर की नमाज के बाद यूनिवर्सिटी मस्जिद में कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया। Acting vc amu कुलपति प्रो मोहम्मद गुलरेज ने विश्वविद्यालय जामा मस्जिद के परिसर में स्थित उनकी कब्र पर पुष्प चादर अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री मोहम्म्द इमरान (आईपीएस), प्रो रफीउद्दीन (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर), प्रो मोहम्मद वसीम अली (प्रॉक्टर), प्रो तौकीर आलम (डीन, धर्मशास्त्र संकाय), प्रो मोहम्मद हबीबुल्ला (अध्यक्ष, सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग और नाजिम-ए-दीनियात), डॉ फारूक अहमद डार (प्रोवोस्ट, एसएस हॉल साउथ), डा. शमीम अख्तर (प्रोवोस्ट, एसएस हॉल नॉर्थ), प्रो जकी अनवर सिद्दीकी, (एमआईसी, भूमि और उद्यान) और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।