Amu News , 3 जनवरीः Central Zone Inter University Football Competition की फस्र्ट नरन अप Aligarh Muslim University football team के कप्तान दानिश ने टीम के अन्य खिलाड़िायों के साथ कुलपति मोहम्मद गुलरेज़ से ट्राफी के साथ उनके कार्यालय में भेंट की और उन्हें टीम के प्रदर्शन से अवगत कराया।
Acting VC Vice Chancellor Prof. Mohammad Gulrez ने फुटबाल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि AMU Football Team All India Inter University Football प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।
गौरतलब है कि हाल में मेरठ में संपन्न सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में एएमयू की टीम ने झांसी यूनिवर्सिटी को
गौरतलब है कि हाल में मेरठ में संपन्न सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में एएमयू की टीम ने झांसी यूनिवर्सिटी को 3-1, देवी आहिल्याबाई यूनिवर्सिटी इंदौर को 7-5, बेनेट यूनिवर्सिटी नोएडा को 3-2, सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ को 7-6, दीनदयाल यूनिवर्सिटी गोरखपुर को 4-1, से हराकर फस्र्ट रनर अप का खिताब हासिल किया था।
एएमयू की टीम में कप्तान दानिश खान के अलावा इनाम, आतिफ, फहीम, रासिक, आतिफ खान, आरिफ सिद्दीकी, सलात, वकार, अमान तौसीफ, महजूर, आमिर खान, अफजाल, साकिब खान, अतहर, फुरकान, मुंतजिर आदिल, मजहर, सैरजियो शामिल थे। टीम के साथ यूनिवर्सिटी फुटबाल कोच सैयद तुफैल उररहमान थे। फुटबाल टीम अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालंधर के लिए रवाना हो गई है।