Aligarh News 15 दिसंबरः Aligarh Muslim University के AMU Lands and Gardens Department द्वारा 16 एवं 17 दिसंबर 2023 को क्राइसेन्थिमम, कोलिअस, एवं रोज़ शो का आयोजन गुलीस्तान-ए-सैयद पार्क पर किया जा रहा है।
मेम्बर इंचार्ज, लैंड एंड गार्डन्स प्रोफेसर जकी अनवर सिद्दीकी ने बताया कि 16 दिसम्बर 2023 को सुबह 08 बजे से 09ः30 बजे तक गमलों कि जजिंग होगी तथा 10ः30 बजे को पुष्प प्रर्दाशनी का उद्धाटऩ कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज द्वारा किया जायेगा। मानद् अतिथि वित्त अधिकारी प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान और डीएसडब्लू प्रो. अब्दुल अलीम होंगे।
उन्होंने बताय कि 17 दिसम्बर 2023 को ज़िला अधिकारी, अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह, शाम 03 बजे विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। जबकि मानद् अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, आईपीएस और प्रोक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली मौजूद रहेंगे। 18 दिसम्बर 2023 को दोपहर 01ः30 बजे गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर गमलों को विक्रय किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति पार्क पर पहुचकर विभाग द्वारा तैयार गमलों को ख़रीद सकते हैं।