अलीगढ़: भारत के पूर्व विदेश सचिव श्री श्याम सरन शनिवार, 15 जुलाई, 2023 को सुबह 10.45 बजे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकाल कालिज ऑडिटोरियम में प्रतिष्ठित वार्षिक जी-20 सर सैयद मेमोरियल लेक्चर-2023 में ‘भारत की विदेश नीति का पुनरावलोकन’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
पूर्व में प्रख्यात भारतीय अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय, सेवानिवृत्त आईएफएस और संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि श्री सैयद अकबरुद्दीन, श्री एन.एन. वोहरा, डॉ. रामचन्द्र गुहा, एम.जे. अकबर, शम्सुर रहमान फारूकी, श्री श्याम बेनेगल, श्री सैयद हामिद, डॉ. आबिद हुसैन, कुलदीप नैय्यर, डॉ. तारा चंद, डॉ. रफीक जकारिया, डॉ. बी.एन. पांडे और प्रोफेसर गॉर्डन कैंपबेल सहित अन्य प्रख्यात लोग सर सैयद मेमोरियल व्याख्यान दे चुके हैं।
श्री श्याम सरन, 1970 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए और भारत सरकार के विदेश सचिव बने। इससे पहले, उन्होंने म्यांमार, इंडोनेशिया और नेपाल में भारत के राजदूत और मॉरीशस में उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया।
2011 में सिविल सेवाओं में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
सर सैयद अकादमी के निदेशक प्रोफेसर अली मोहम्मद नकवी और उप निदेशक डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि एएमयू के कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज व्याख्यान की अध्यक्षता करेंगे।