प्रोफेसर अबु सुफियान इस्लाही की 10 पुस्तकों का विमोचन

अलीगढ़ 10 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अरबी विभाग के कांफ्रेंस हाल में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रोफेसर अबु सुफियान इस्लाही की 10 पुस्तकों का विमोचन किया गया।

अरबी में आयोजित एक कार्यक्रम में अतिथि प्रोफेसर एआर किदवई, प्रोफेसर अजरमी दुख्त सफवी, प्रोफेसर आरिफ नजीर, प्रोफेसर सैयद कफील अहमद कासमी, प्रोफेसर सलाउद्दीन उमरी, डा. राहत अबरार, प्रोफेसर गजनफर अली, प्रोफेसर सगीर अफराहीम, प्रोफेसर जिया उर रहमान सिद्दीकी, प्रोफेसर उबैदउल्लाह फलाही, प्रोफसर अब्दुल अजीम इस्लाही, प्रोफेसर जियाउद्दीन मलिक फलाही, प्रोफेसर मोहम्मद खालिद, प्रोफेस कमरूल हुदा फरीदा और डा. शारिक अकील ने प्रोफेसर अबु सुफियान इस्लाही द्वारा लिखित और संपादित पुस्तकों पर चर्चा की।

प्रोफेसर अबु सुफियान इस्लाही ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके द्वारा व्यक्त किये गये विचारों के प्रति उनका आभार जताया। अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सनाउल्लह नदवी ने प्रोफेसर इस्लही की इन रचनाओं को अरबी विभाग के इतिहास की एक महत्वपूर्ण कड़ी करार दिया। अरबी विभाग के शिक्षक डा. अराफात जफरने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रोफेसर तसनीम कौसर ने उपस्थितजनों का आभार जताया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store