एएमयू के 14 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और कला संकायों के आठ 8 छात्रों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान के माध्यम से एक्सेंचर और टेली सीआरएम द्वारा चयनित किया गया है। चयनित छात्र सिस्टम एंड एप्लीकेशन सर्विस एसोसिएट, बिजनेस एनालिस्ट और कंटेंट राइटर/एडिटर के रूप में काम करेंगे।

श्री साद हमीद, टीपीओ ने कहा कि चयनित छात्रों में आयशा अनीस, एम. जैद खान, अमीना फिरदौस, एस. अहद अब्दुल्ला, इबाद अहमद, स्नेहा गौड़, पारस वाष्र्णेय और मो. तालिब शामिल हैं।

इस बीच, एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई मैसर्स इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), नई दिल्ली ने जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एएमयू के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय के सहयोग से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 18.25 लाख के वार्षिक पैकेज पर चार बी.टेक छात्रों की भर्ती की है।

श्री फरहान सईद, टीपीओ, जेडएचसीईटी ने कहा कि चयनित छात्रों में अलीशा खान (बी.आर्क), इबा महफूज (बी.टेक. सिविल), मुस्कान वाष्र्णेय (बी.टेक. केमिकल) और हिमांशु कुमार (बी.टेक. इलेक्ट्रिकल) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एक अन्य भर्ती अभियान के अंतर्गत, दो इंजीनियरिंग छात्रों, शिवम चैधरी (एम.टेक. इलेक्ट्रिकल) और मोहम्मद हम्माद (बी.टेक. मैकेनिकल) का चयन मैसर्स कीन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन भर्ती अभियान के माध्यम से 5.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर किया गया है। वे टेक्निकल इंजीनियर के तौर पर काम करेंगे।

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: