अलीगढ़ 22 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान में 6 एएमयू छात्रों को रिलायंस सिक्योरिटीज द्वारा कैंपस ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।
प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी श्री साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में तस्मिया शेख (एमआईआरएम), बासित खालिद (एमबीए-एफएम), भरत केशवानी (एमबीए), छवि गर्ग (एमबीए), अबू बकर सिद्दीकी (एमबीए) और मोहम्मद लुकमान शामिल हैं।