अलीगढ़, 31 जनवरीः उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. राहत अबरार की पुस्तक ‘सर सैयद अहमद खां और 1857’ पर वर्ष 2021 के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया है। 550 पृष्ठों पर आधारित पुस्तक में सर सैयद की ‘तारीख सरकशी बिजनौर’, ’असबाब बगावते हिन्दी’ और लायल मुहम्मडन्स आफ इंडिया को एक साथ शामिल किया गया है।
इस पुस्तक की प्रस्तावना प्रो. डेविड लेलीवेल्ड और प्रो. शाफे किदवई, जनसंचार विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने पुस्तक का प्रक्क्थन लिखा है। राहत अबरार की गणना सर सैयद विशेषज्ञों में होती है। राहत अबरार उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में दो दर्जन से अधिक कार्यों के लेखक और संपादक हैं।
वीडियो को जरूर देखें जिससे आपको यह समझ में आए कि जिस किताब के लिए पुरस्कार मिला है इस किताब के अंदर ऐसा क्या है।