अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कृषि, प्रबंधन, विज्ञान और वाणिज्य संकायों से आठ स्नातकोत्तर छात्रों का चयन श्रीजन (ग्रामीण आजीविका के क्षेत्र में काम करने वाले एक प्रमुख सामाजिक संगठन), इनफोऐज लिमिटेड (भर्ती, शिक्षा, रियल एस्टेट, आदि के क्षेत्र में काम करनेवाली भारत की प्रमुख ऑनलाइन कंपनियों में से एक) और एडमिट कार्ड (एक एड-टेक कंपनी) द्वारा किया गया है। उक्त छात्रों का चयन अमुवी के सामान्य प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय द्वारा आयोजित भर्ती अभियान के माध्यम से किया गया है।
टीपीओ साद हमीद ने बताया कि चुने गए छात्रों में एंज़माम उल हक (एमबीए- इनफोऐज लिमिटेड), अनस खुर्शीद (एमएससी डेटा साइंस- इनफोऐज लिमिटेड), अनामिका दीक्षित (एमबीए- इनफोऐज लिमिटेड ), सादिया इकबाल (एमबीए- इनफोऐज लिमिटेड), मोहम्मद साकिब खान (एमबीए- एग्री बिजनेस-सृजन), तकी अब्बास (एमटीटीएम- एडमिट कार्ड), दिलशाद अख्तर (एमबीए- एग्रीबिजनेस- एडमिट कार्ड) और सैयदा अलीना अली (एमबीए- एडमिट कार्ड) शामिल हैं।