अलीगढ़, 1 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोविड –19 परीक्षण अभियान को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए नेशनल ऐक्रीडिटेशन बोर्ड फार टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन लेबोट्रीज़ ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, एएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री (वीआरडीएल) को असेस्मेंट और ऐक्रीडीटेशन सर्टीफिकेट जारी किया गया।
प्रो हारिस एम खान (पीआई, वीआरडीएल और अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग) के अनुसार, नेशनल ऐक्रीडिटेशन बोर्ड ने नैदानिक परीक्षण के क्षेत्र में ‘चिकित्सा प्रयोगशालाऐं – गुणवत्ता और योग्यता की अनिवार्यता’ के लिए वीआरडीएल को आईएसओ सर्टीफिकेट 15189ः2012 जारी किया है।