अलीगढ़ 17 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर फरहान किरमानी को संबंधित विभाग का वरिष्ठता के आधार पर तीन साल की अवधि के लिए या जब तक वह अध्यक्ष बने रहेंगे, एएमयू कोर्ट का सदस्य घोषित किया गया है।
प्रोफेसर मोहम्मद अल्तमश सिद्दीकी एवं प्रोफेसर मोहम्मद अफजल कार्यकारी परिषद के सदस्य नियुक्त
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद अल्तमश सिद्दीकी, डीन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय और प्रोफेसर मोहम्मद अफजल, डीन जीवन विज्ञान संकाय को डीन के बीच वरिष्ठता के आधार पर कार्यकारी परिषद, एएमयू का सदस्य घोषित किया गया है। इनका कार्यकाल क्रमशः 7 जुलाई और 14 जुलाई, 2023 से प्रभावी हो गया है। उनका कार्यकाल संबंधित संकाय के डीन का पद संभालने तक रहेगा।