अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) में तैयारी करने वाले जूलॉजी विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र मोहम्मद शब्बीर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2021 की परीक्षा 419 वीं अखिल भारतीय रैंक के साथ पास की है।
वह आरसीए के उन 8 छात्रों में शामिल थे जिन्हें हाल ही में यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू के लिए चुना गया था।
एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शब्बीर को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की भविष्य में परिणाम और बेहतर होंगे।
आरसीए के निदेशक, प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि शब्बीर ने 2016 में बीएससी (जूलॉजी) तथा 2018 में एमएससी (जूलॉजी) पूरा करने के बाद 2019-20 सत्र में आरसीए कि कोचिंग ज्वाइन की।
एएमयू समुदाय को शब्बीर की सफलता पर गर्व है।