Aligarh Muslim University News AMU में फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए मुद्दा उठाया गया

AMU News Aligarh फिलिस्तीनी मुद्दे पर वेबिनार आयोजित

 

अलीगढ़ 19 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग द्वारा फिलिस्तीनियों के अधिकारों के लिए वैश्विक आंदोलन पर अंतर्दृष्टिः बहिष्कारविनिवेशप्रतिबंध’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य भाषण देते हुएमलावी स्कूल ऑफ गवर्नमेंटअफ्रीका में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की एडजंक्ट प्रोफेसर और आईपीआई की अध्यक्ष प्रोफेसर नंदिनी पटेल ने वैश्विक आंदोलन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि वैश्विक आंदोलन बहिष्कारविनिवेश और प्रतिबंधों के माध्यम से इजरायल पर अहिंसक दबाव डालकर फिलिस्तीनी अधिकारों को सुरक्षित करना चाहता है। रंगभेद विरोधी आंदोलन से प्रेरणा प्राप्त इस आंदोलन का उद्देश्य फिलिस्तीन पर इजरायल के कब्जे को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि उनके समान अधिकार सुरक्षित करने और फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लौटने के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए चलाये गए आंदोलन को वैश्विक समर्थन प्राप्त हुआ हैलेकिन इसे विवाद और आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्षप्रोफेसर मुहम्मद अजहर ने अपनी समापन टिपण्णी में मुख्य बातों का संक्षेप में सारांश प्रस्तुत किया।

श्री इम्तियाज अहमद वेबिनार के मॉडरेटर थे। आयोजन सचिव श्री मुहम्मद उबैद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store