Aligarh Muslim University News अलीगढ़ 11 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के डॉ. माधव चौधरी और डॉ. शिवांक खुराना ने इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन, मध्य प्रदेश चौप्टर (एमपी-आईओएसीओएन) के 41वें वार्षिक सम्मेलन में स्नातकोत्तर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार हासिल किया। सम्मलेन का आयोजन हाल ही में शिवपुरी, मध्य प्रदेश में किया गया था।
AMU Jnmc डॉ. चौधरी और डॉ. खुराना, जिन्हें अलीगढ़ में आयोजित मिड-टर्म सिम्पोजियम 2023 में पीजी क्विज में दूसरा पुरस्कार हासिल करने के बाद यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और एमपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के बीच एक्सचेंज फेलोशिप के एक भाग के रूप में सम्मेलन के लिए चुना गया था, ने म.प्र. सम्मेलन में पेपर भी प्रस्तुत किए। जिसको प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया।
विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर अब्दुल कय्यूम खान सहित अन्य शिक्षकों ने डा. चौधरी व डा. खुराना को उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।