Justice Attau Rahman Masoodi 17 अक्टूबर को Sir Syed Day 2023 पर जस्टिस अताउ रहमान मसूदी मुख्य अतिथि होंगे

17 अक्टूबर को सर सैयद दिवस पर जस्टिस अताउ रहमान मसूदी Justice Attau Rahman Masoodi मुख्य अतिथि होंगे

Sir Syed Day 2023 अलीगढ़ 15 अक्टूबरः प्रख्यात न्यायविद् और वरिष्ठ न्यायाधीशलखनऊ बेंचउच्च न्यायालयइलाहाबादन्यायमूर्ति अताउ रहमान मसूदी 17 अक्टूबर में मनाए जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंतीसर सैयद दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे।

वह रिवायती भव्यता और धूमधाम के साथ विक्टोरियन युग की प्रतिष्ठित बग्घी पर सवार होकर प्रातः 11 बजे कार्यक्रम स्थल गुलिस्तान-ए-सैयद पहुंचेंगे। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज मुख्य अतिथि के साथ होंगेजहां राइडिंग क्लब के सदस्य उनका स्वागत करेंगे।

श्री सैयद शाहिद महदी (सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व कुलपतिजामिया मिलिया इस्लामिया)श्री संजीव सराफ (संस्थापकरेख्ता फाउंडेशन) और डॉ. लॉरेंस गौटियर (सेंटर डी साइंसेज ह्यूमेननई दिल्ली) कार्यक्रम के मानद अतिथि होंगे।

कुलपति प्रोफेसर गुलरेज अध्यक्षीय भाषण देंगेजबकि मुख्य अतिथि भी समारोह के दौरान छात्रों को सम्बोधित करंगे।

इससे पूर्वएएमयू रजिस्ट्रारश्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) स्वागत भाषण देंगे।

अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर आयशा मुनीरा रशीद और धर्मशास्त्र संकाय के डीनप्रोफेसर तौकीर आलम सर सैयद अहमद खान की शिक्षाओंदर्शनकार्यों और मिशन पर क्रमशः अंग्रेजी और उर्दू में भाषण देंगे। इस अवसर पर एएमयू के दो छात्र भी अपने विचार रखेंगे।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मसूदी Justice Attau Rahman Masoodi इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय द्वारा भाषा और साहित्य पर सर सैयद का प्रभाव’ विषय पर आयोजित अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

इनोवेशन काउंसिल और यूनिवर्सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित इन-हाउस स्टूडेंट्स रिसर्च कन्वेंशन’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

डीनछात्र कल्याणप्रोफेसर अब्दुल अलीम धन्यवाद ज्ञापित करेंगे जिसके बाद विश्वविद्यालय तराना और राष्ट्रगाण होगा।

दिन की कार्यवाही प्रातः 6 बजे यूनिवर्सिटी मस्जिद में फज्र की प्रार्थना के बाद कुरान ख्वानी के साथ शुरू होगी। कुलपति प्रोफेसर गुलरेजविश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के साथ चादर पोशी’ की पारंपरिक रस्म के साथ सर सैयद के मजार (कब्र) पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

प्रोफेसर गुलरेज प्रातः 10 बजे सर सैयद हाउस में सर सैयद अहमद खान से संबंधित पुस्तकों और तस्वीरों की प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर को समारोह पूर्वक मनाने के लिए पारंपरिक सर सैयद दिवस रात्रिभोज सभी आवासीय हॉलों में आयोजित किया जाएगा।

 Watch Playlist: Click on link. Podcast with Gem of Aligarh Muslim University News


hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store