17 अक्टूबर को सर सैयद दिवस पर जस्टिस अताउ रहमान मसूदी Justice Attau Rahman Masoodi मुख्य अतिथि होंगे
Sir Syed Day 2023 अलीगढ़ 15 अक्टूबरः प्रख्यात न्यायविद् और वरिष्ठ न्यायाधीश, लखनऊ बेंच, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, न्यायमूर्ति अताउ रहमान मसूदी 17 अक्टूबर में मनाए जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंती, सर सैयद दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे।
वह रिवायती भव्यता और धूमधाम के साथ विक्टोरियन युग की प्रतिष्ठित बग्घी पर सवार होकर प्रातः 11 बजे कार्यक्रम स्थल गुलिस्तान-ए-सैयद पहुंचेंगे। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज मुख्य अतिथि के साथ होंगे, जहां राइडिंग क्लब के सदस्य उनका स्वागत करेंगे।
श्री सैयद शाहिद महदी (सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व कुलपति, जामिया मिलिया इस्लामिया), श्री संजीव सराफ (संस्थापक, रेख्ता फाउंडेशन) और डॉ. लॉरेंस गौटियर (सेंटर डी साइंसेज ह्यूमेन, नई दिल्ली) कार्यक्रम के मानद अतिथि होंगे।
कुलपति प्रोफेसर गुलरेज अध्यक्षीय भाषण देंगे, जबकि मुख्य अतिथि भी समारोह के दौरान छात्रों को सम्बोधित करंगे।
इससे पूर्व, एएमयू रजिस्ट्रार, श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) स्वागत भाषण देंगे।
अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर आयशा मुनीरा रशीद और धर्मशास्त्र संकाय के डीन, प्रोफेसर तौकीर आलम सर सैयद अहमद खान की शिक्षाओं, दर्शन, कार्यों और मिशन पर क्रमशः अंग्रेजी और उर्दू में भाषण देंगे। इस अवसर पर एएमयू के दो छात्र भी अपने विचार रखेंगे।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मसूदी Justice Attau Rahman Masoodi इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय द्वारा ‘भाषा और साहित्य पर सर सैयद का प्रभाव’ विषय पर आयोजित अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इनोवेशन काउंसिल और यूनिवर्सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित ‘इन-हाउस स्टूडेंट्स रिसर्च कन्वेंशन’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
डीन, छात्र कल्याण, प्रोफेसर अब्दुल अलीम धन्यवाद ज्ञापित करेंगे जिसके बाद विश्वविद्यालय तराना और राष्ट्रगाण होगा।
दिन की कार्यवाही प्रातः 6 बजे यूनिवर्सिटी मस्जिद में फज्र की प्रार्थना के बाद कुरान ख्वानी के साथ शुरू होगी। कुलपति प्रोफेसर गुलरेज, विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के साथ ‘चादर पोशी’ की पारंपरिक रस्म के साथ सर सैयद के मजार (कब्र) पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
प्रोफेसर गुलरेज प्रातः 10 बजे सर सैयद हाउस में सर सैयद अहमद खान से संबंधित ‘पुस्तकों और तस्वीरों की प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर को समारोह पूर्वक मनाने के लिए पारंपरिक सर सैयद दिवस रात्रिभोज सभी आवासीय हॉलों में आयोजित किया जाएगा।
Watch Playlist: Click on link. Podcast with Gem of Aligarh Muslim University News
hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R