Aligarh Muslim University News अलीगढ़ 18 जनवरीः Rajiv Gandhi Center for Diabetes and Endocrinology, Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh Muslim University के प्रोफेसर शीलू शफीक सिद्दीकी को केंद्र का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा।
एंडोक्रिनोलॉजी के क्षेत्र में वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर सिद्दीकी ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 70 से अधिक शोध लेख प्रकाशित करने और विभिन्न सम्मेलनों में लगभग पचास पत्र प्रस्तुत करने के अलावा, एक किताब और तीन पुस्तक अध्याय लिखे हैं।
प्रो. शीलू वर्तमान में दो आईसीएमआर-वित्त पोषित परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व वह दो अतिरिक्त महत्वपूर्ण परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी कर चुके हैं। प्रोफेसर सिद्दीकी आणविक एंडोक्रिनोलॉजी और एपिजेनेटिक्स पर भी विशेष कार्य कर रहे हैं।
इससे पूर्व वह पांच वर्षों तक इस केंद्र के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बच्चों और किशोरों के लिए भी केन्द्र में ओपीडी की शुरुआत की थी।
उनकी विशिष्ट सेवाओं और योगदान के लिए उन्हें डीएसआई पुरस्कार और ओएसएलईआर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।