Aligarh Muslim University News प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी amu women college के principal के कार्य देखेंगे

Aligarh Muslim University News : अलीगढ़ 24 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अरबी विभाग और विमेंस कॉलेज में सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर प्रोफेसर मसूद अनवर अलवी को तत्काल प्रभाव से उनकी सेवानिवृत्ति या अगले आदेश तक women’s college amu principal का कार्य देखेंगे।

प्रोफेसर अल्वी पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से शिक्षण और अनुसंधान में लगे हुए हैं और वह अतीत में कला संकाय के डीन और अरबी विभाग के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन, अनुवाद और संपादन किया है। उनके राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में लगभग 150 शोध पत्र और लेख प्रकाशित हुए हैं।

उन्होंने पूर्व में नदीम तरीन हॉल के संस्थापक प्रोवोस्ट, सहायक प्रॉक्टर, अध्यक्ष, साहित्यिक और सांस्कृतिक सोसायटी, सुलेमान हॉल और मुख्य परीक्षा अधीक्षक, कला संकाय सहित विभिन्न प्रशासनिक क्षमताओं में भी कार्य किया है।

प्रोफेसर अल्वी को कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें नवा-ए-मीर पुरस्कार, 1997 और इम्तियाज-ए-मीर पुरस्कार, 1993 (अखिल भारतीय मीर अकादमी, लखनऊ), सात पुस्तकों पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार, एक पुस्तक पर बिहार उर्दू अकादमी पुरस्कार, और एएमयू कोर्ट और कार्यकारी परिषद की सदस्यता शामिल है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store