Aligarh Muslim University News प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ईसी सदस्य बने

AMU अलीगढ़ 18 अगस्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन, प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग को डींस के वरिष्ठता क्रम में विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का सदस्य घोषित किया गया है। वह संबंधित संकाय का डीन रहने तक ईसी के सदस्य बने रहेंगे।