Aligarh Muslim University News अलीगढ़ 8 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिसिन संकाय की डीन प्रोफेसर वीणा माहेश्वरी को वरिष्ठता के आधार पर एएमयू की कार्यकारी परिषद (ईसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रोफेसर माहेश्वरी 1987 में amu jn medical college के पैथोलॉजी विभाग में डिमॉन्स्ट्रेटर के रूप में शामिल हुयी और 1988 में लेक्चरर, 1997 में रीडर और 2005 में प्रोफेसर बनीं। वह पैथालोजी विभाग की अध्यक्ष भी रहीं और गत एक वर्ष से डीन का कार्य संभाल रही हैं।
वर्तमान में वह त्वचाविज्ञान और मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष का कार्य भी देख रही हैं।