Amu News अलीगढ़ 9 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में जूनियर रेजिडेंट-तृतीय, डॉक्टर माधव चैधरी ने हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय टोरेंट यंग स्कॉलर प्रतियोगिता-2023 में अखिल भारतीय प्रथम रैंक प्राप्त किया है।
उन्होंने वाद-विवाद के लिए सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्राप्त किया और बाद में 7 जनवरी को आयोजित अंतिम दौर के बाद उन्हें प्रतियोगिता का समग्र विजेता घोषित किया गया, जिसमें क्विज प्रतियोगिता, रैपिड फायर बजर राउंड, जर्नल क्विज, क्लिनिकल केस प्रतियोगिता, डिबेट और मौखिक परीक्षा शामिल थी। फाइनल राउंड में देश भर से आये कुल 12 रेजीडेंट चिकित्सकों ने भाग लिया।
ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल कय्यूम खान सहित विभाग के शिक्षकों और पीजी छात्रों ने डॉ. चैधरी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।