अलीगढ़, 17 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 2020-2021 शिक्षा सत्र के लिए विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 21 से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक श्री एम यू जुबैरी द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार कृषि अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन, एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी; पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग, ला तथा होम साइंस विभाग में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को सेक्शन ए के लिए प्रातः 10 बजे, सेक्शन बी के लिए (होम साइंस को छोड़ कर) दोपहर 12 बजे तथा होम साइंस के लिए अपरान्ह 2ः30 बजे आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार पश्चिम एशियाई तथा उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन, सामरिक, सुरक्षा एवं शान्ति अध्ययन, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, मेकानिकल इंजीनियरिंग, अप्लाइड फिज़िक्स, कम्पयूटर इंजीनियरिंग, इलेक्टाªनिक्स इंजीनियरिंग; पेट्रोलियम प्रसंस्करण और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग; बायोमेडिकल एंड ह्यूमन फैक्टर इंजीनियरिंग; अप्लाइड रसायन विज्ञान, अप्लाइड गणित तथा केमिकल इंजीनियरिंग के लिए 23 अगस्त को सेक्शन ए के लिए प्रातः 10 बजे और सेक्शन बी के लिए स्ट्रैटेजिक, सिक्योरिटी एंड पीस स्टडीज, एप्लाइड फिजिक्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग; इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग; और पेट्रोलियम प्रोसेसिंग एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग को छोड़ कर दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी जिनकी प्रवेश परिक्षा सेक्शन बी टेस्ट उसी दिन दोपहर 2ः30 बजे होगी, जबकि बायोमेडिकल एंड ह्यूमन फैक्टर इंजीनियरिंग का सेक्शन बी टेस्ट शाम 4ः30 बजे होगा।