अलीगढ़ 17 फरवरीः आईसीआईसीआई बैंक ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान के माध्यम से बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के 17 छात्रों को रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में चयनित किया है।
टीपीओ श्री साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में अंकित नारायण देव (एमबीए), मो. सुहैर (एमबीए-एफएम), राहुल अग्रवाल (एमबीए), सैलेश शर्मा (एमबीए) ऋतिक वाष्र्णेय (एमबीए-एफएम) शिवम पचैरी (एमबीए-एफएम), अली हसनैन (एमबीए), सैयद जरीश (एमबीए), मुंतशिर आलम (एमबीए), हसन अब्दुल्ला (एमबीए), सैयद उमैर (एमबीए), मोहम्मद तारिक (एमबीए), नौशाद खान (एमबीए), अबू उमैर (एमबीए), हम्माद हसन (एमबीए), जीशान अली (एमबीए) और मोहम्मद इमदाद उल्लाह (एमबीए) शामिल हैं।