अलीगढ़, 17 जूनः बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के चार छात्रों को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (सामान्य) के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की है।
टीपीओ-जनरल, श्री साद हमीद ने बताया है कि चयनित छात्रों में सिदरा शाहिद (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में वित्तीय सलाहकार), फहीमा सुल्ताना (रिलायंस जियो में एचआर ट्रेनी), नकी आबिदी (एक्सेंचर में संचालन कार्यकारी) और मनमोहन उपाध्याय (जियो जित फाइनेंशियल सर्विसेज में वित्तीय सलाहकार) शामिल हैं।
कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर नवाब अली खान ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि आने वाले दिनों में इसी तरह के अभियान में और छात्रों की भर्ती संभावित है।