अलीगढ़ 30 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ कॉमर्स के 2023 बैच के एमएचआरएम प्रोग्राम के छह छात्रों का चयन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से वेदांता लिमिटेड द्वारा किया गया है, जो तेल और गैस, खनन और बिजली के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है।
टीपीओ श्री साद हमीद ने कहा कि श्वेता सिंह, सारा तैय्यब, मिर्जा फिजा बेग, महविश खान, अरसल खान और समीर ताहिर को प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में चुना गया है।
वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर एसएम इमामुल हक ने छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी।