चले थे मेयर बनने अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
अलीगढ़ नगर निगम चुनाव 2023 में बसपा से सलमान शाहिद एमआईएम प्रत्याशी गुफरान नूर, कांग्रेस से सीपी गौतम सहीत आम आदमी पार्टी एवं अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
सपा के पुराने कार्यकर्ता एवं नेता सलमान शाहिद अलीगढ़ नगर निगम में टिकट ना मिलने की वजह से बसपा में शामिल हो गए और हालांकि वह कितने दिन रहेंगे इस बात की जानकारी नहीं है हालांकि जिस मकसद से वह बसपा में आए थे यह उन्हें मुस्लिम वोट के साथ हर वर्ग का वोट मिलेगा और वह अलीगढ़ नगर निगम का मेयर बन जाएंगे पर उनके सपने पर पानी फिर गया यहां तक कि वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने 60902 वोट से सपा के प्रत्याशी को हराया
अलीगढ में महापौर के पद पर भाजपा के प्रशांत सिंघल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी हाजी जमीरउल्लाह खान को 60902 वोट से हराया। प्रशांत सिंघल ने 193889 वोट हासिल किए। समाजवादी पार्टी के हाजी जमीरउल्लाह खान को 132887 वोट मिले। हालाके बहुत बड़ा अंतर से भाजपा ने जीत दर्ज की है जितने अंतर से वह जीत पाई है उतना वोट बसपा को भी नहीं मिल पाया।
बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद को 49764, हालांकि पिछले इलेक्शन में बसपा प्रत्याशी मोहम्मदपुर फुरकान विजई हुए थे। 5000 से ज्यादा वोटों से भाजपा के मेयर को हराया था जो लगातार कई बार से अलीगढ़ में भाजपा के मेयर हो रहे थे।
अलीगढ़ नगर निगम चुनाव 2023 के बसपा के मेयर प्रत्याशी लगभग 50000 वोट पाकर भी जमानत नहीं बचापाए। सपा मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि मायावती ने चुनाव में कहा था कि जहां बसपा जीत नहीं पाए वहां भाजपा को जीता दो और यही हुआ है लेकिन सलमान शाहिद समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और मेहनती मेहता में से एक है हालांकि टिकट ना मिलने से नाराज होकर बसपा का दामन थाम लिया और जिस वजह से अपने साथी जमीर उल्लाह खान और बीजेपी के सामने आकर खड़े हो गए और नतीजा यह रहा कि पूरे 50,000 भी वोट नहीं मिल पाए जिसके वजह से जमानत जप्त हो गई।
वही कांग्रेस के प्रत्याशी सीपी गौतम को 11163 वोट, एमआईएम के प्रत्याशी गुफरान नूर को 7712 वोट, जिनकी जमानत जप्त हो गई हाला के ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुसलमानों के लिए बड़ा विकल्प बनकर तैयार हो रही है।
जहां रामपुर में आम आदमी पार्टी जीत गई और वही अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार लोधी को 5475 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सरला देवी को 2726 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी एलबी दयाशंकर 1641 वोट, लोकदल के प्रत्याशी दिलीप कुमार शर्मा को 1075 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी कुँवरपाल सिंह को 996 वोट, राष्ट्रिय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एल एल पापा को 989 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार शर्मा को 482 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार कश्यप को 414 वोट मिले। ज्यादातर की जमानत जप्त हो गई कानून के मुताबिक विजेता के मुकाबले 25 परसेंट वोट जिन को मिलेगा वह उनकी जमानत बच पाती है हालांकि ऐसे मौके पर सपा में दो बार के विधायक चुनाव भले ही नहीं जीत पाए हो पर अखिलेश यादव को दिखा दिया जिस सपा साइकिल अलीगढ़ में तभी दौड़ेगी जब पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान की सवारी होगी।