भाजपा के पूंजी पति मेयर प्रत्याशी धनबल के आरोपों के साथ सपा के अलीगढ़ से दिग्गज नेता दो बार के विधायक मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान को बड़े अंतर से हरा दिया है।
पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान अपने इस बड़े हार के अंतर पर कहा मेरी लड़ाई सिर्फ भाजपा से नहीं रही है बल्कि सपा और भाजपा और प्रशासन की मदद से लड़ाई लड़े हैं और मैं अकेले जनता के सहारा था हालांकि मुझे सभी वर्गों का प्यार मिला है इस बात की खुशी है और मैं समाज के लिए पहले भी खड़ा था अभी खड़ा हूं आगे भी खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा जो लिस्ट मुझे मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली अगर मिलती तो परिणाम में तब्दीली आ सकती थी।
उन्होंने बसपा के प्रमुख मायावती पर निशाना सत्य कहा उन्होंने एक बार चुनाव में कहा था जहां सपा जीत रही हो वहां भाजपा को हमारे लोग जीता दे और यहां पर तो मेरे एक साथी को बसपा से टिकट दिलाया गया और उनको भाजपा चुनाव जीतने के लिए सपा के खिलाफ इस्तेमाल कर लिया।
वहीं भाजपा के पुजी पति बिजनेसमैन मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल अलीगढ़ नगर निगम के चुनाव को बड़े अंतर के साथ जीत लिया है उन्होंने कहा कि मेरे एरिया में भी बचपन से सुनते आ रहा हूं कि पानी लग रहा है मैं सबसे पहले समाधान यहां का करूंगा और अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या को दूर किया जाएगा और जलजमाव की भी समस्या को बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में निर्वाहन किया जाएगा और यह मेरी जीत नहीं अलीगढ़ की युवाओं की जीत है। और लोगों का दिल लुभाने वाली बात करते हुए कहा कि मैं अलीगढ़ का अकेला मेयर नहीं हूं यहां का हर व्यक्ति हर युवा मेयर है और हम सबको मिलकर के काम करना होगा हालांकि दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर गलियों में दिखाई दे रहे हैं बैनर पोस्टर के साथ कि बाबा बुलडोजर आए हैं अलीगढ़ में भगवा लहराएंगे जहां एक तरफ आपको सहीसुनता दिखेगा वहीं दूसरी तरफ थोड़ी सी कट्टरपंथी की बू नजर आ रही है।
वीडियो को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अलीगढ में महापौर के पद पर भाजपा के प्रशांत सिंघल ने 60902 वोट से जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने 193889 वोट हासिल किए। समाजवादी पार्टी के हाजी जमीरउल्लाह खान को 132887 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद को 49764, कांग्रेस के प्रत्याशी सीपी गौतम को 11163 वोट, एमआईएम के प्रत्याशी गुफरान नूर को 7712 वोट, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार लोधी को 5475 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सरला देवी को 2726 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी एलबी दयाशंकर 1641 वोट, लोकदल के प्रत्याशी दिलीप कुमार शर्मा को 1075 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी कुँवरपाल सिंह को 996 वोट, राष्ट्रिय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एल एल पापा को 989 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार शर्मा को 482 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार कश्यप को 414 वोट मिले।
हाला के भाजपा के प्रशांत सिंघल से वार्ष्णेय एवं पंडित समाज काफी नाराज चल रहा था हालांकि वह साथ होता तो बहुमत कुछ और होती और जहां हार पर दूसरे पार्टी के नेता को जिम्मेदार बताने वाले सपा प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान को खुद की समीक्षा करनी चाहिए कि जिसको 2 बार की विधायकी का तजुर्बा रहा हूं उसे चुनाव में इतने बड़े अंतर से एक नया प्रत्याशी कैसे हरा सकता है जीत अपने ही हुए किए हुए काम की समीक्षा से मिलता है।
पर यह भाजपा से सीखी जा सकती है जो सीखने वाली बात है कि 2017 का मेयर चुनाव हारने के बाद उन्होंने खुद को कैसे संभाला और मजबूत किया जो आज इतने बड़े अंतर से जीत मिली।