Aligarh Nagar Nigam पूर्व विधायक सपा मेयर प्रत्याशी Haji Zameer Ullah Khan ने 34 पार्षदों का किया सम्मान

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एंव पूर्व मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान ने समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन अपने कार्यालय शाहजमाल पर किया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. रक्षपाल सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष सपा) एवं संचालन बाबा फरीद आजाद ने किया। सपा के नवनिर्वाचित पार्षदों को फूल माला और रिबन पहनाकर सम्मानित किया गया।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि अलीगढ़ की जनता का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। जिन्होंने हम सभी को बहुत अच्छा चुनाव लड़ाया। जनता के अपार प्यार की वजह से आज हमारे 34 पार्षद नगर निगम सदन में जीतकर पहुंचे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मेरा अपने पार्षदों से यही कहना है कि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। समाज की सेवा सबसे बड़ा कर्म है। सच्चे मन से समाज की सेवा करें। नगर निगम के सदन में हमारी समाजवादी पार्टी के सभी पार्षद पूरे अलीगढ़ की जनता की समस्याओं की आवाज उठाएं।

और उनका निस्तारण कराएं। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे डॉ.रक्षपाल सिंह (गुरु जी) ने कहा कि सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपसी मेलजोल बढ़ाकर एकजुट होकर अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें। गिरीश यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष सपा) ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

अज्जू इसहाक (पूर्व प्रत्याशी कोल विधानसभा) ने कहा कि जमीर उल्लाह साहब जमीनी नेता है जनता उन्हें बहुत प्यार करती है चुनाव में जनता ने यह साबित भी कर दिया। डॉ.कृपाल सिंह यादव (पूर्व जिला महासचिव) ने कहा कि सभी पार्षद और कार्यकर्ता वोट और बूथ को मजबूत करें।

इस मौके पर सगीर अहमद (पूर्व जिला उपाध्यक्ष), अहमद सईद सिद्दीकी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष), उस्मान खान (महानगर महासचिव) कुंवर तारिक अली, प्रशांत बाल्मीकि (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा खैर), बिल्लू चौहान (वरिष्ठ नेता सपा), अनीस नानी वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा), नूर अब्बासी (पार्षद एवं जिलाध्यक्ष मजदूर सभा), बबलू होलकर (जिला पंचायत सदस्य), नदीम बासु (वरिष्ठ नेता सपा), मुश्ताक अहमद (वरिष्ठ नेता सपा), दिलशाद खान (पी आर ओ), पार्षद मुशर्रफ महजर, मुजाहिद रजा (वरिष्ठ समाजसेवी) जैद शेरवानी, फरहान जुबेरी, वसीम अहमद, पार्षद नसी अहमद, पार्षद विनीत यादव, पार्षद पति वसीम सैफी, पार्षद मोहम्मद शाकिर, पार्षद इमरान खान, पार्षद आसिफ अल्वी, पार्षद शाहिद अब्बास, पार्षद उम्मेद आलम, पार्षद नईम अहमद, पार्षद तारिक मलिक, पार्षद पति रियासत सिद्दीकी, पार्षद मोहम्मद असलम, पार्षद गुलजार गुड्डू ,पार्षद पति अकील अहमद, पार्षद पति इमरान खान, पार्षद आदिल, पार्षद हफीज अब्बासी, पार्षद असलम नूर, पार्षद पति आफाक अहमद, पार्षद पति मोहम्मद इरशाद, पार्षद जीनस अब्बासी, पार्षद पति गुलफाम, पार्षद इरशाद सैफी, पार्षद पति सुफियान अंसारी, पार्षद पति सद्दाम अशर्फी, पार्षद पति दिलशाद सैफी, पार्षद पति शमीम अल्वी, सलमान सलमानी (महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा) फरहान सलमानी (वरिष्ठ नेता सपा), इमरान खान (समाजसेवी) सोहेल मसर्रत (समाजसेवी) मुशर्रफ खाँ (वरिष्ठ नेता सपा) अख्तर अंसारी, रिजवान अंसारी, और समाजवादी पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store