11 मई 2023 को परछाई फाउंडेशन की टीम ने लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया और पूरी टीम ने बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया और अपना अपना मतदान पोलिंग बूथ पर किया।
लोगों में जागरूकता ना होने की वजह से इस बार भी काफी लोगों के वोटिंग लिस्ट में वोटिंग नेम नहीं आया। इसी को परछाई फाउंडेशन टीम ने लोगों को समझाया और उन को जागरूक किया कि वह आने वाले इलेक्शन में अपने वोटिंग नाम को सही कराएं व अपना नाम सूची में लिखवाएं और अपने वोटिंग अधिकार को समझें और अपने वोट डालें।