Nagma Parveen Ward No 70 Dhaurra Mafi का टैंपो हाई क्यों है

11 मई 2023 को नगर निगम एवं नगर निकाय के चुनाव होने हैं अलीगढ़ नगर निगम में आया धौर्रा माफी वार्ड नंबर 70 के रूप में यहां कई सारे प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं यहां सपा बसपा कांग्रेस भी दम भर रही है और कई निर्दलीय मौजूद है।

वैसे धौर्रा माफी आज से पहले नगर निगम मैं आने से पहले गांव कहलाता था जहां एशिया में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा गांव होने की उपलब्धि हासिल थी। उसके बावजूद सड़क पर नाली का पानी बहना लड़कियों का स्कूल ना होना हालांकि कई स्कूल मौजूद है जो प्राइवेट है और स्ट्रीट लाइट का ना होना और साथ ही साथ पढ़े-लिखे गांव में एक पार्क और लाइब्रेरी भी ना होना यह दर्शाता है कि यहां करप्शन कितना बड़ा रहा होगा।

Dhaurra Mafi ward 70 से नगमा परवीन का कहना है हम लोग शुरू से एरिया में एक्टिव रहे हैं लोग आज पार्षद प्रत्याशी के तौर पर किए हुए हैं और जब इसकी बात नहीं थी हम लोग तब भी एक्टिव थे 2019 में नागरिकता कानून का विरोध हम लोगों ने किया धारा में धरना देने की वजह से मुझे नोटिस भी मिला लेकिन उसके बावजूद मैं और मेरा भाई नाजिम इलाही समाज में हर वक्त अच्छा काम करते रहें हैं।

NPR NRC CAA जैसे बुरे वक्त में AMU आंदोलन का हिस्सा रहते हुए पुलिस का नोटिस झेला ।
धौर्रा ब्लेसिंग मैरिज हॉल के पास 4 महीने तक टूटी रही पुलिया का निर्माण कराया।
किसी पद पर न रहते हुए भी रय्यान मस्जिद से SIG हॉस्पिटल तक की रोड को पास कराया ।

नगमा परवीन कहती है यह मेरा मेनिफेस्टो है इसको नोट कर ले अगर आपने पार्षद प्रत्याशी बनाकर विजय किया तो यह मेरी जीत नहीं आपकी जीत होगी और सब लोग तो सिर्फ पार्षद बनकर सेवा के पीछे मेवा खाने के चक्कर में होंगे पर इंशाल्लाह अगर मुझे पार्षद चुना गया तो गली मोहल्ले के काम तो होगा पर हिंदुस्तान के मुसलमानों की Dhaurra Mafi वार्ड नंबर 70 एक मजबूत आवाज उठने वाली जगह में से एक होगी।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store