Aligarh News Dhaurra Mafi वार्ड नंबर 70 धौर्रा की जनता मूलभूत सुविधाए न मिलने पर पलायन करने को होगी मजबूर। आगा युनुस ने क्वारसी बाईपास व निशात बाग कालोनी मे सहायक नगर आयुक्त को मौके पर निरीक्षण करा सडक नाली और सफाई की मांग की थी, नगर निगम का घेराव किया था।
आगा युनुस के संघर्षो के दम पर इस इलाके की सडक और नाली निर्माण के लिए स्वीकृति और फिर फाईल पास हो चुकी है । वित्तीय अनुमति नगर निगम नही दे पाया, जिसको लेकर आगा युनुस को इलाके के लोगो ने बुलाया और बदहाल जिंदगी बिन नाली बिन सडक के गंदे पानी के बीच गुजारने को मजबूर होना पड रहा दिखाया। आगा युनुस हालात देखकर आग बबूला हो गए।
उन्होने कहा कि क्वारसी बाई पास इलाके के लिए लंबी लडाई लडी और सभी काम करवा फाईल तैयार करा दी, पर वित्तीय अनुमति नही देकर सबसे जरूरी काम को नही कराया गया, जबकि तीन चार किलोमीटर के क्षेत्रफल मे सडक तोडकर सडक स्मार्ट सिटी के नाम पर बनाया जा रहा और जनता के सैकडो करोड रूपए ठिकाने लगाए जा रहे है।
आगा युनुस ने कहा कि एक माह के अंदर निर्माण नही शूरू होता है तो जनता संग क्वारसी बाईपास रोड जाम करना पडे या आयुक्त कार्यालय का घेराव करना पडे तो हम जनता के आदेशानुसार हर कदम उठाएंगे जिससे जनता को उसके अधिकार दिलाएंगे।
आगा ने कहा कि पूरा महानगर चंद चौराहो और मिनि अलीगढ लुटियन जोन जो स्मार्ट सिटी मे है उसे छोड पूरा महानगर कूडे गंदगी का ढेर है, सडके कचरापथ है, पानी के लिए आधा महानगर त्राहिमाम कर रहा, जलनिकासी के लिए बहुत बडे हिस्से मे नाली नही, और जहा नाली है वहा बजबजा रही है। सफाई की कोई उचित व्यवस्था नही। सडके गड्डायुक्त और हिस्सो मे सडक तक नही। बारिश के मद्देनजर कोई ठोस रणनीति और इच्छाशक्ति नही दिख रही। नव निर्वाचित मेयर व पार्षदो ने जीतने के बाद शपथ से पहले इलाके का दौरा तक नही किया और शपथ मे भी इतने दिन लगना समझ से परे जबकि जनता बदहाल जिंदगी जी रही है।
उम्मीद है कि मेयर पहली बैठक मे नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जीरो टालरेंस नीति लाएगे और हर किसी को जल जलनिकासी सडक सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने पर फैसला लेंगे। जिन वार्डो मे पार्क नही है वहा पार्क व नगर निगम की भूमि कब्रिस्तान/ अंत्योषटि स्थल के लिए आवंटित करने पर फैसला लेंगे। बाजारो मे पार्किग नगर निगम अपनी भूमि मे बनाए इस पर फैसला लेंगे। समान समग्र विकास हर वार्ड को एक समान विकास के नाम पर करना प्राथमिकता होगी ऐसी जनता की मांग है।