Amu News अलीगढ़ : Training and Placement Office (General) of Aligarh Muslim University द्वारा आयोजित एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में, नोएडा स्थित सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग और सीआरएम, ईआरपी और बिजनेस सॉल्यूशन सर्विसेज कंपनी एक्सिओम कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने एक कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद परियोजना प्रबंधक के रूप में काम करने के लिए विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंधन संकायों से 10 छात्रों का चयन किया है।
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी, श्री साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में छवि गर्ग (एमबीए), फरहान सिद्दीकी (एमबीए), अक्षिता वाष्र्णेय (एमबीए-एफएम), बासित खालिद (एमबीए-एफएम), मोहम्मद आदिल (पीजीडीएम), सुहाना बेगम (एमबीए-एफएम), अनुपम कुमारी (एमबीए-एफएम), आदिल अल्वी (एमबीए-एफएम), अस्मत जरका (पीजीडीएम) और ताजीम अशरफ (पीजीडीएम) शामिल हैं।