Amu News Aligarh : पूर्व छात्र नेता एएमयू यासीन गाज़ी को समाजवादी पार्टी अल्पसंखयक सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर एएमयू छात्रो व सीनियर द्वारा यासीन गाज़ी के सम्मान में ओल्ड बॉयज लॉज में स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया.
आपको बता दे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता यासीन गाजी काफी दिनों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे और मुंबई के समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के काफी करीबी माने जाते हैं।
AMU छात्र नेता यासीन गाज़ी को समाजवादी पार्टी का अल्पसंख्यक का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ओल्ड बॉयज लॉज में सीनियर छात्र नेता और सहयोगी ने माला पहनकर सम्मानित किया।
पूर्व छात्र नेता यासीन गाजी का कहना है नफरत के खिलाफ समाजवाद का झंडा बुलंद करना है और मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के दिए गए निर्देश पर पार्टी को मजबूत करना है और समाज से नफरत को मिटाना है।
इस कार्यक्रम में पूर्व सदर एएमयू शहज़ाद आलम बरनी, छात्र नेता इमरान गाज़ी, सीनियर हॉल कुंवर अहमद, आरिफ त्यागी, फरहान जुबेरी, अनवर गाज़ी, ताजदार चौधरी, अहमद फराज आदि लोग मौजूद रहे।