Aligarh News AMU Non Teaching Staff की इनसे हुई मुलाकात प्रदर्शनकारियों को मिल सकती है राहत

Aligarh News AMU Non Teaching Staff Protest लगातार अक्टूबर महीने से जारी है प्रशासन से 10 मांगों को लेकर मांग की है।

Amu Employee Protest नवंबर के महीना से 6000 से भी ज्यादा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आक्रामक हो गए हैं कई बार एक दिवसीय विश्वविद्यालय को बंद रखा अपने कामकाज पर नहीं गए।

खबर के मुताबिक 23 दिसंबर को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक होनी है जहा 10 मांगो वाला पत्र पर चर्चा हो सकता है।

Amu प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के नेता ने विजिटर नामिनी प्रोफेसर उमेश कदम वा गीता मैडम से मुलाकात की।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति पैनल amu vc panel में से एक और एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मेंबर Professor Naima Gulrez amu executive council member से कर्मचारियों ने मुलाकात की और उन्हें 10 सूत्रीय मांगों पर चर्चा कर पास कराने का भरोसा दिलाया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारी नेता सैयद ज़की अहमद के मुताबिक amu प्रशासन को 48 घंटे में विचार करने के लिए 10 मांगों का एक मांग पत्र दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद से धरना प्रदर्शन चल रहा है ।

धरने के सत्तानवें (57) दिन 22.12.2023 को श्री सैयद जलीस अहमद एवं श्री मोहम्मद गुफरान खान क्या नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारी धरने पे बैठे ।

जानकारी के मुताबिक 23.12.2023 को होने वाली amu executive council की मीटिंग गैर शिक्षण कर्मचारियों की डिमांड के मैटर पर हो रही है उसी कड़ी मैं कर्मचारियों के नेता फैसल रईस, हमीद शोएब, सलमान खलील व आबिद जैदी ec member amu से मिलने आज दिल्ली गए और अपनी मांगों के सिलसिले में विजिटर नामिनी प्रोफेसर उमेश कदम वा गीता मैडम से मुलाकात की।

Amu प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के संगठन के संयुक्त संयोजक रिहान अहमद ने बताया कि अलीगढ़ मैं मौजूद नेताओं ने लोकल इसी मेंबर से मुलाकात की मुलाकात करने वालों में रिहान अहमद, सैयद जकी अहमद, नज़र हैदर, सैयद अनस, शाज़िया अफ़रोज़, मोहम्मद अमजद, आफाक अहमद ख़ान ने प्रोफेसर जमीर कुरेशी, प्रोफेसर नईमा गुलरेज़, अल्तमश सिद्दीकी, आरिफ नज़ीर, असमर बेग और मोहम्मद शमीम से मुलाकात कर कल होने वाली EC की मीटिंग में गैर शिक्षण कर्मचारियों के हक़ में फैसला लेने के लिए अपील की और रिलेटेड डॉक्यूमेंट भी हैंडओवर किए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कल शाम चार बजे जनरल बाडी मीटिंग भी बुलाई गई है जिसमें आगे चलने वाले धरने की रूप रेखा तयार की जाएगी ।

कल धरने पर हमारी महिला करमचारी श्रीमती जेबा खान और नादरा अंजुम बैठेंगी ।

Amu Protest Non Teaching Staff के नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि सभी करमचारियों से अपील है ज्यादा से ज्यादा लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे ओर शाम को होने वाली जनरल बाडी की मीटिंग में शिरकत करें ।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store