Amu News दिसंबर 16ः Aligarh Muslim University के amu भूविज्ञान विभाग के फराज अहमद को भारत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के केंद्रीय मृदा और सामग्री अनुसंधान स्टेशन में ‘वैज्ञानिक बी (भूविज्ञान)’ के रूप में चयनित किया गया है।
amu rca वह इस पद के लिए विज्ञापित रिक्ति पर अखिल भारतीय आधार पर चयनित होने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. कुँवर फराहीम खान ने अहमद को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है।