Amu News अलीगढ़ 25 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के महिला बैडमिंटन टीम ने लगातार दूसरे वर्ष आल इंड़िया और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 के लिये क्वालीफाई कर लिया है। क्वार्टर फाईनल में एएमयू ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला को 2-0 से हराकर सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
पहले सिंगल्स में एएमयू की स्नेहा राजवर ने एचपीयू शिमला की रूबी को 21-18, 21-15 से हराया। डबल्स में एएमयू की स्नेहा और सुहाना मसूरी ने एचपीयू की ज्योतिषका और अकषिता को 21-18, 21-16 से हराया। टीम के कोच खुसरो मारूफ और मैनेजर नाज़िया खान थी। गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिज़वी और जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डा जमील अहमद ने एएमयू की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।