amu news अलीगढ़ 10 नवंबरः एएमयू की सबीरा हारिस ने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिला ट्रैप फाइनल में 43 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। सबीरा हारिस इससे पहले भी जर्मनी, कजाकिस्तान, इटली आदि देशों में आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सबीरा हारिस एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गल्र्स) में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा हैं।