थाना कोतवाली में हुई घटना की नगर मजिस्ट्रेट करेंगे जांच
जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रियल जाँच अधिकारी किया नामित
घायल इशरत निगार का उपचार कराया जा रहा है
Aligarh News 9 दिसंबर 2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से आग्रह किया है कि इशरत निगार निवासी हड्डी गोदाम चौराहा, यामीन वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ की घटना की पारदर्शिता हेतु मजिस्ट्रीयल जांच कराया जाना उचित प्रतीत होता है।
SSP Aligarh एसएसपी ने बताया है कि थाना कोतवाली नगर पर घटित घटना में इशरत निगार उम्र 52 वर्ष के गोली लग जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु०अ०सं० 373/2023 धारा 307 भा०द०वि बनाम उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा सम्पादित की जा रही है। इशरत निगार का उपचार कराया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कथित घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए राम शंकर नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ को नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वह अपनी सुस्पष्ट मजिस्ट्रीयल जांच आख्या मय अनुलग्नक तीन प्रतियों में एक सप्ताह में अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।