Aligarh News Court Member द्वारा नए कुलपति के लिए तीन नामों के पैनल की आधिकारिक घोषणा

AMU VC News कोर्ट द्वारा नए कुलपति के लिए तीन नामों के पैनल की सिफारिश

Prof Dr M U Rabbani AMU
Professor Faizan Mustafa AMU
Naima Khatoon Gulrez AMU


Amu News Aligarh अलीगढ़ 6 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय की सर्वोच्च शासी संस्था

, यूनिवर्सिटी कोर्ट द्वारा आज आयोजित विशेष बैठक में नये कुलपति की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के विजिटर एवं भारत के राष्ट्रपति को तीन नामों के एक पैनल की सिफारिश की गयी है।

यूनिवर्सिटी कोर्ट ने नए कुलपति के पैनल के लिए प्रोफेसर मुजफ्फर उरूज रब्बानी जो एएमयू की मेडिसिन फैकल्टी के पूर्व अधिष्ठाता रह चुके हैं, प्रोफेसर फैजान मुस्तफा जो चाणक्या नेशनल ला यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति हैं और विश्वविद्यालय के विधि विभाग में प्रोफेसर हैं तथा प्रोफेसर नईमा खातून जो वीमेन्स कालिज की प्रिन्सिपल और मनोविज्ञान की प्रोफेसर हैं, के नामों की सिफारिश की है।

बैठक में 84 सदस्यों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने की। एएमयू के पूर्व कुलपति श्री नसीम अहमद चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी थे।

प्रोफेसर रब्बानी को 61 वोट, प्रोफेसर मुस्तफा को 53 और प्रोफेसर खातून को 50 वोट मिले, जबकि प्रोफेसर फुरकान कमर और प्रोफेसर कय्यूम हुसैन को क्रमशः 45 और 43 वोट प्राप्त हुए।

प्रोफेसर कमर और प्रोफेसर हुसैन उन पांच नामों के पैनल में शामिल थे, जिसकी अनुशंसा विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने गत 30 अक्टूबर को हुई अपनी बैठक में की थी।

एएमयू रजिस्ट्रार, श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने कोर्ट बैठक का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store