बंदियों का जाना हाल-चाल, व्यवस्थाओं को भी परखा
Aligarh News अलीगढ़ 20 दिसंबर 2023 मा0 जिला न्यायाधीश संजीव कुमार, डीएम आईवी सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। अपने त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा। बंदियांे से संवाद कर उनका हाल-चाल लेते हुए जेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
aligarh मा0 जिला न्यायाधीश ने बंदियों कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की विधिक या कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए बिना किसी संकोच के बता सकते हैं। शासन द्वारा आपको निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मैस, बैरक, अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया।
Aligarh Jail जिला जेल का निरीक्षण करते हुए जिला न्यायाधीश ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु अंदर नहीं आनी चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यद्यपि जिला जेल में सदैव ही बेहतर साफ-सफाई रही है। निरीक्षण के दौरान किसी भी बैरक में आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। इस दौरान एडीजे एवं जिला विधिक प्राधिकरण सचिव, पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।