Aligarh News मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कमिश्नरी में महिला कक्ष का किया उद्घाटन

Aligarh News : नवागत मंडलायुक्त चैत्रा वी0 ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कमिश्नरी में महिला कक्ष एवं महिला शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ष्महिला दिवसष् एवं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।

मंडलायुक्त ने सभी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए महत्वपूर्ण दिन है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के हक एवं सम्मान की बात की गई थी। आज का दिन हम सभी के लिए गर्व एवं गौरव का दिन है। प्रत्येक महिला में एक शक्ति विद्यमान होती है। महिला अपने आप को कठिन से कठिन परिस्थिति में भी समावेश कर लेती है। वर्तमान समय में महिलाएं बहुत आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह सिविल सर्विस हो, सुरक्षा एवं स्पेस का क्षेत्र हो या फिर मेडिकल का क्षेत्र, यहां तक कि वह लड़ाकू विमान भी उड़ा रहीं हैं।

महिलाओं को प्रेम शक्ति और प्रेरणा का स्वरूप माना जाता है। वह अपना कार्य सरलता एवं सफलतापूर्वक कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि आपको जिस क्षेत्र में जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, वह ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा भाव से निभाएं और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें, ताकि आने वाले भविष्य में महिलाओं की शक्ति बढ सके। महिलाओं को अपनी शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ निरंतता बनाए रखने के साथ अपने स्वाभिमान एवं सम्मान को बनाए रखते हुए अपने विकास के लिए हर संभव प्रयास करना आवश्यक है। हमें पूरा विश्वास है कि वह यह निरंतरता अवश्य बनाए रखेंगे।

इस अवसर पर अपर आयुक्त कंचन सरन अपर, आयुक्त न्यायिक भगवान शरण, नगर आयुक्त अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी मीनू राणा, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 साधना राठौर, डॉ अंशु सोम, नीतू सारस्वत, उपनिदेशक अर्थ संख्या अनुला वर्मा, समाज एवं वित्त विकास अधिकारी संध्या बघेल, एडीआईओ मनोरमा सिंह, उपनिदेशक दिव्यांगजन, प्रोबेशन अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store