Aligarh News Election 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने समस्त लोकसभा सीट पर प्रवासियों की सूची जारी की है जिसमे बदायूँ निवासी प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अरशद अल्वी को अलीगढ जनपद का प्रवासी बनाया गया है इससे पूर्व निकाय चुनाव मे अरशद अल्वी को अलीगढ सहित पांच जनपद का प्रभार दिया गया था।
प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी ने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास’ के जिस संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है आज, हर जगह एक ही बात सुनाई दे रही है ‘ अबकी बार, 400 पार ‘। ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता ने ही अपनी प्रिय सरकार को वापस लाने के लिए इस तरह का नारा बुलंद किया है।मोदी-योगी सरकार ने मुसलमान को विकास की मुख्य धारा मे लाकर खड़ा कर दिया है मोदी ने देश मे भारत का नाम रोशन किया है।