15 अगस्त 2023 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
अलीगढ़।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान को नगर निगम द्वारा शहीद पार्क, रसलगंज पर माल्यार्पण के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम अनुसार सुबह 7:00 बजे पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने शहीद पार्क में शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद सुबह 10:00 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय क्वार्सी पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद 10:30 बजे ऊपरकोट ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद 11:00 बजे वार्ड 56 सराय रहमान के पार्षद ने सराय रहमान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कराया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान पढ़ कर भारत माता की जय के जयकारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी। और कहा कि हमारे देश के दो मुख्य राष्ट्रीय त्यौहार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हैं। हर भारतीय बड़े ही जोश के साथ इनको मनाता है।
पूर्व प्रत्याशी कोल विधानसभा अज्जू इसहाक, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी,ज़िला महासचिव मनोज यादव,युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद इलू,ज़िलासचिव मुजाहिद रज़ा,ज़िला उपाध्यक्ष राशिद चौधरी,ज़िला उपाध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि,पार्षदों में मुशर्रफ़ हुसैन महज़र,हफ़ीज़ अब्बासी,सुफियान अंसारी,अब्दुल मुत्तलिब,आसिफ अल्वी,वसीम सैफ़ी,रियासत सिद्दीक़ी,इरशाद सैफ़ी,शकील राईन, पी आर ओ दिलशाद खान,जन कल्याण समिति से इमरान खान,और मुज़फ़्फ़र इक़बाल,इमरान घोसी और समाजसेवी वसीम राजा,अरशद पतंग,मोहम्मद राजू,असद खान,आसिफ भाई दूध वाले,आरिफ क़ुरैशी,फरहान सलमानी,हफ़ीज़ वारसी,रफ़ीक़ मास्टर,शायदा बाजी,फहमीदा,रोशन मेवाती,इमरान सिद्दीकी,फैज़ान क़ुरैशी,शारिक सैफ़ी,इक़बाल हुसैन, साबिर अल्वी,कमालुद्दीन सैफ़ी,गुड्डू नवाब,बबलू राईन,सुरेंदर आदि लोग मौजूद रहे!