अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के घर पर वार्ड नंबर 67 और वार्ड नंबर 14 की जनता, टंकियों में पानी ना आने की समस्या लेकर पहुंची।
पूर्व विधायक जनता के साथ जवाहर भवन में चल रही कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त से मिले।
जनता के द्वारा बतायी गईं समस्याओं का लिखित ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया। और कहा कि जून जुलाई की ऐसी भीषण गर्मी में भी जिंदगी जीने के लिए जरूरी ‘जल’ अगर जनता को नहीं मिलेगा तो यह जनता कैसे जी पाएगी।
आपके घर में तो समरसेबल है बटन दबाया पानी आ गया। लेकिन यह जनता तो नगर निगम की टंकियों के पानी पर ही अपनी जिंदगी गुजार रही है।
आप नगर आयुक्त हैं नगर निगम की टंकियों में अगर जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी बनती है। क्या आप भूल गए हैं कि जल ही जीवन है अब सोचिए अगर जल ही जनता को नहीं मिलेगा तो ये कैसे जी पायेगी।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मेरे साथ आयी जनता की समस्या का समाधान कराएं। अगर 72 घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनता के जीवन के खातिर में नगर निगम का घेराव करने को बाध्य हो जाऊंगा।
इस पर नगर आयुक्त ने पूर्व विधायक को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पानी की किल्लत को दूर कर दिया जाएगा। जल निगम के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी की समस्या का समाधान करेंगे।