Aligarh News भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139वें “स्थापना दिवस” पर विवेक बंसल ने वरिष्ठ एवं सक्रिय कांग्रेसजनों को किया सम्मानित I
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139वें “स्थापना दिवस” के अवसर पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल की ओर से मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में वरिष्ठ एवं सक्रिय कांग्रेसजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया I
कार्यक्रम के प्रारंभ में विवेक बंसल ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने सिद्धांतों से नहीं डिगा और उनसे कोई समझौता नहीं किया मेरी इस धारणा को मज़बूत करने में आप लोगों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है क्योंकि आप लोग अडिग रहकर एक मज़बूत चट्टान की तरह मेरे साथ जुड़े रहे इसके लिये मैं आप सबका आभारी हूं I साथियो कांग्रेस एक राजनीतिक दल नहीं ये एक आन्दोलन है स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान उस आन्दोलन को एक संगठन के तहत चलाने की आवश्यकता को देखते हुए ए.ओ. ह्युम साहब ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी इससे मैं बिना किसी हिचक के ये कह सकता हूं कि देश की आज़ादी का इतिहास कांग्रेस का इतिहास है वर्तमान समय में देश की सत्ता पर काबिज़ झूठे राष्ट्रवादियों का देश की स्वाधीनता के आन्दोलन में कोई योगदान नहीं है और मैं निश्चित रूप से ये कह सकता हूं कि हम कांग्रेसजन वास्तव में सच्चे राष्ट्रवादी हैं लाल बहादुर शास्त्री जी के समय में और इंदिरा जी के समय में पड़ोसी पकिस्तान के साथ युद्ध हुए थे उन युद्धों में कुशल नेतृत्व और दृढ़ निश्चय के फ़लस्वरूप भारत के जांबाज़ सैनिकों ने शानदार विजय प्राप्त की थी ये सफ़लताएँ कांग्रेस के शासनकाल की हैं इसिलिये हम कांग्रेसजनों को अपनी पार्टी पर गर्व है I
स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले वरिष्ठ कांग्रेसजनों को शाल उढ़ाकर तथा माल्यार्पण करके उनको सम्मानित किया गया I सम्मानित होने वाले वरिष्ठ कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानप्रकाश सक्सैना, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, पूरनचंद देशमुख, सरदार दलजीत सिंह, सुशील गुप्ता, पार्षद विमलेश बघेल, हरीशंकर आजाद, कफील अहमद खान, शाहरुख़ खान, शाहिद खान, साबिर अंसारी, विनोद प्रियदर्शी, मोहम्मद सुहैल अख्तर, अनिल सिंह चौहान, साबिर अहमद, रामकिशन गोस्वामी, यामीन खान मेव, मोहमद अनवार, बिजेंद्र सिंह बघेल, भूदेव प्रसाद, बाबुद्दीन अब्बासी, मोहनलाल पप्पू, सुमित कुमार कालू, आदि थे I कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में नदीम गफूर, ठाकुर सोमवीर सिंह, गोपाल मिश्रा, मोहम्मद नूरैन, चौ० वीरेंद्र सिंह, आनंद बघेल, जितेन्द्र कुमार सिंह, रहीस ग़ाज़ी, हेमेन्द्र पाल सिंह, डूंगर सिंह, गौरव गुप्ता, नादिर खान, शशिकांत वार्ष्णेय, नमो कुमार बब्बू, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद सुभान, कृष्णकान्त सिंह, अमजद हुसैन, क़ुतुबउद्दीन, शहजाद दीवानजी, सोनू बघेल, मोहम्मद वाजिद, आदि थे I